अररिया, नवम्बर 14 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारतीय सीमा से सटे इलाका प्रहरी कार्यालय रानी के जवानों ने 270 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ विराटनगर महानगरपालिका वार्ड 11 निवासी प्रशांत राई को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार इलाका प्रहरी कार्यालय रंगेली पथरी शनिश्चरे नगरपालिका वार्ड 10 निवासी बिनीता लिम्बु को 1 ग्राम 140 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। मोरंग जिला के सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़े गए दोनों का पुलिस कस्टडी में रख अग्रेत्तर करवाई की जा रही है। यह जानकारी कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...