नोएडा, मई 29 -- पेट दर्द और उल्टी-दस्त की समस्या हो रही पीड़ितों ने खाद्य विभाग से शिकायत की ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता सेक्टर जू-2 में रहने वाले एक परिवार के चार लोग मोमोज खाने से बीमार हो गए। सभी ने सेक्टर अल्फा वन की कॉमर्शियल बेल्ट की एक फूड स्टॉल से मोमोज खरीदे थे। पीड़ितों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार पीड़ित विनय कसाना का परिवार सेक्टर जू-2 में रहता है। विनय ने बताया कि 25 मई की शाम के समय अल्फा वन कॉमर्शियल बेल्ट में एक फूड स्टॉल से मोमोज खरीदे थे। इसे खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। कुछ देर बाद मां मुनीता के अलावा दो अन्य सदस्य पारुल और दीपिका की भी तबीयत बिगड़ गई। सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की समस्या है। अगले दिन की सुबह सभी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है।...