उरई, अप्रैल 27 -- जालौन, संवाददाता।जालौन कस्बे के पिंक बूथ के पास शुक्रवार शाम को कोचिंग की छात्राओं के बीच मोमोज खाने को लेकर हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया और देखते ही देखते उनमें लात घूसा चलने लगा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी पुष्टि आपका अपना हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है। फिलहाल मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। शुक्रवार शाम को कस्बा जालौन में कोचिंग से लौट रही छात्राएं पिंक बूथ के पास स्थित फास्ट फूड स्टॉल पर मोमोज खा रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। बहस ने तुरंत उग्र रूप ले लिया। छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं। थप्पड़ और लात-घूंसे भी चले। स्थानीय लोगों ने छात्राओं को रोकने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं मानीं। किसी राहगीर ने इस पूरी घ...