जालौन।, अप्रैल 26 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ छात्राएं आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी पहुंचती हैं और मारपीट कर रहीं छात्राओं को छुड़ाती हैं। वायरल वीडियो जालौन जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिंक बूथ के पास शुक्रवार शाम को कोचिंग की छात्राओं के बीच मोमोज खाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उनके बीच लात घूंसे चलने लगे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसकी पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। हालांकि वीडियो हम आपको नहीं दिखा सकते। फिलहाल मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। शुक्रवार शाम को कस्बा जालौन में कोचिंग से लौट रही छात्राएं पिंक बूथ के पास स्थित फास्ट फूड स्टॉल पर मोमोज खा रही थी। इसी दौरान ...