गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फूड वैन की सीढ़ी पर चढ़कर युवक को मोमोज की चटनी मांगना मंहगा पड़ गया। संचालक ने एकदम से तैश में आकर गाली देते हुए बेरहमी से मारपीट कर अधमरा कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बजघेडा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-103 निवासी अरून कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 अप्रैल की रात में वह दोस्त कुलदीप और कृष्णा के साथ पार्टी की थी। पार्टी करने के लिए वह बजघेडा की तरफ आ गए। दोस्त चौक पर छोड़कर चले गए। वहां फूड वैन से मोमोज लिए,लेकिन चटनी नहीं दी। चटनी लेने के लिए वैन की सीढ़ियों पर चढ़कर मांगी,तभी संचालक गुस्से में आ गया। संचालक ने गाली-गलौच करते हुए कहा कि हिम्मत कैसे हो गई। उसके बाद आरोपी ने धक्का देकर नीचे गिराया। उसके बाद ला...