बक्सर, अप्रैल 12 -- युवा के लिए --- उत्साह क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस सह हनुमान जयंती समारोह संपन्न राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है फोटो संख्या-17, कैप्सन- शनिवार को क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मेडल और प्रशस्ति पत्र दिखाते छात्र-छात्राएं व उपस्थित डॉ. रमेश राय व अन्य। बक्सर, निसं। हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस व हनुमान जयंती समारोह को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती बक्सर द्वारा गोयल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी शुभम आर्य, क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री सह स्मृति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के निदेशक डॉ. रमेश कुमार, एमवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सुभाषचंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं हनुमानज...