चाईबासा, जुलाई 14 -- चाइबासा। जिला मोमिन कांफ्रेंस के द्वारा झारखंड बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम स्थान से पास होने वाले 62 विघार्थियों को एक समारोह आयोजित कर सोमवार को सम्मानित किया। सभी पुरस्कार एस, आर , रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया था।सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी बाजार स्थित उर्दू लाइब्रेरी में किया गया। मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशीला खलखो,राज् अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य मो,बारिक ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशीला खलखो ने कहा कि इस प्रतियोगिता के युग में पढ़ाई का काफी महत्व है।एक लक्ष्य लेकर चले सफ़लता ज़रुर मिलेगी। उन्होंने कहा की इंटर के बाद ऐसा तैयारी करें की हर प्रतियोगिता में कामयाबी मिले। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों का गाइड सही से करें ताक...