लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा न्यू रोड में मोमिन कान्फ्रेंस की बैठक जिलाध्यक्ष सिकंदर अंसारी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें 14 सितंबर को नए नगर भवन, लोहरदगा में होनेवाले मोमिन कान्फ्रेंस महासम्मेलन को सफल बनाने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद अली, संयोजक हाजी अब्दुल जब्बार अंसारी, प्रदेश महासचिव मोजम्मिल अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष ऐनुल अंसारी, प्रदेश सचिव रौनक इकबाल, सवारत हुसैन अंसारी समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। संयोजक अब्दुल जब्बार अंसारी ने कहा कि यह महासम्मेलन लोहरदगा की धरती पर एक नया इतिहास रचेगा। इस मौके पर मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अंसारी, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डा इरफान अंसारी, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, राष्ट्री...