चतरा, अप्रैल 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में चतरा में सोमवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च रहमतिया मस्जिद ट्रस्ट और मोमिन कॉन्फ्रेंस के संयुक्त तत्वावधान में निकाला गया। इसमें मुस्लिम समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुराना पेट्रोल पंप के पास से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हैं केसरी चौक पर पहुंच कर संपन्न हुआ। मार्च में शामिल युवाओं ने अपने हाथों में तख्तियां थामीं, जिन पर पाकिस्तान होश में आओ, आतंकवादी मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लिखे हुए थे। कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे तौफीक आलम ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ...