नई दिल्ली, मई 8 -- घर में अंधेरा छा जाए और फोन की बैटरी लो हो तो बड़ी मुसीबत हो जाती है। आजकल लगभग हर घर में इनवर्टर होते हैं और पावर कट होने पर अंधेरा छाने जैसी नौबत शायद ही आती है। ऐसे में मोमबत्ती या रूई का दीया रखना शायद ही किसी को याद रहता हो। लेकिन कुछ DIY हैक को हमेशा याद रखना चाहिए। कई बार ये हैक हमारे लिए किसी लाइफ सेवर की तरह काम करते हैं। इसी में से एक है ये बिना रूई की बाती और मोमबत्ती के दीया जलाने की ट्रिक। जिसे इस करंट सिचुएशन में तो हर किसी को जानना चाहिए।बिना रूई की बाती के कैसे जलाएं दीया घर में रूई की बाती या मोमबत्ती नही है और अंधेरा दूर करने के लिए आपको दीया जलाने की जरूरत है तो ये तीन चीजों की मदद से फटाफट दीया जलाया जा सकता है। सबसे पहले किसी गहरे बर्तन या गिलास को लें। इसमे नीचे की तरफ थोड़ा सा अनाज या दाल डाल दें।...