प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- शहर में क्रिसमस उत्सव की तैयारियां तेज हो गयी हैं। प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर चर्चों में आकर्षक सजावट शुरू हो गयी है। इस क्रम में बुधवार को जमुना चर्च में बुधवार शाम कैंडल लाइट सर्विस का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) के बिशप मॉरिस एडगर दान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत 'झूमो नाचो खुशी से आज, यीशु पैदा हुआ...' गीत से हुई। मोमबत्तियां जलाकर लोगों ने प्रभु की आराधना की। बाइबिल के भजन संहिता 27:1 का पाठ किया गया। इस मौके पर बिशप मॉरिस दान ने कहा कि जीवन की अंधेरी रातों में भी परमेश्वर की उपस्थिति हमें सुरक्षित रखती है और हमें आशा की किरण देती है। स्वागत चर्च की प्रेसिडिटर इंचार्ज मृदलनी डिकोस्टा ने किया। कैंडल लाइट सर्विस में सेंट जॉन्स चर्च, कटरा चर्च, सेंट पॉल, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च और इ...