घाटशिला, जनवरी 4 -- घाटशिला। घाटशिला थाना क्षेत्र पावड़ा गांव के समीप एनएच-18 पर रविवार की दोपहर सर्विस रोड में खड़े ट्रैक्टर के डाला के निचे आ जाने से फुलपाल निवासी अरबाज अली (25 वर्ष)की मौत घटना स्थल पर हो गयी। वह फुलडुंगरी से काशिदा की ओर अपने बुलेट मोटरसाईकल से जा रहे है। इस दौरान सड़क पर पहले से बिखरे मोबिल को नही देख पाये और उस पर बाईक का चक्का फिसलते हुए खड़े ट्रैक्टर के डाला में जा घुसे, जिसके उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये और हो हंगामा शुरु कर दिया। बढ़ते विवाद को देखते हुए घटना स्थल पर सीओ निशात अंबर, थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर लोगों को समक्षाने का प्रयास करने लगे। कई बार आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-18 को जाम करने की सोची, लेकिन पुलिस के स...