गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम। शहरी गतिशीलता के क्षेत्र में राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और भविष्य की दिशा तय करने के उद्देश्य से 18वां शहरी मोबिलिटी भारत (यूएमआई) सम्मेलन एवं एक्सपो-2025 का आयोजन गुरुग्राम में किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह राष्ट्रीय आयोजन 7 से 9 नवंबर तक सेक्टर-83 स्थित होटल हयात रिजेंसी में होगा। बुधवार को उपायुक्त अजय कुमार ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन में आने वाले देश-विदेश के विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और प्रतिनिधियों के लिए स्वागत, यातायात प्रबंधन, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। डीसी ने कहा कि यह सम्मेलन गुरुग्राम और हरियाणा के लिए गौरव का विषय है। इस सम्मेलन ...