गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए तैनात किए जाने वाले एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की भारी कमी से जिले की शैक्षिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शासन ने एआरपी के लिए मोबिलिटी भत्ता 2500 से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है, फिर भी शिक्षक इस जिम्मेदारी से कतरा रहे हैं। जिले में स्वीकृत 106 पदों में से अब भी 65 पद रिक्त हैं, जबकि वर्तमान में मात्र 40 एआरपी कार्यरत हैं। एआरपी की नियुक्ति ब्लॉक स्तर पर होती है। शिक्षकों को ऑनसाइट शैक्षिक सहयोग, निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षण योजना, फॉर्मेटिव असेसमेंट आदि का संचालन एआरपी की जिम्मेदारी में आता है। लेकिन एआरपी की कमी से प्रशिक्षण और शैक्षणिक निगरानी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग कई बार आवेदन की तिथि बढ़ा चुका है पर...