मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग के सेतु के तौर पर कार्यरत सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क की सेवाएं समाप्त होने जा रही हैं। प्रदेशभर में इसकी सेवाएं 31 मार्च 2026 को खत्म कर दिए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है। सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क ने मुरादाबाद से पोलियो उन्मूलन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मुरादाबाद मंडल में इस नेटवर्क के अंतर्गत कार्यरत 129 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। वर्ष 2002 में पोलियो अभियान में सरकार को सहयोग मिलने के मकसद के साथ प्रदेश में सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क की स्थापना यूनिसेफ के अंतर्गत की गई थी। वर्ष 2013 में पोलियो उन्मूलन हो जाने के बाद सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क के अंतर्गत कार्यरत लोगों की सेवाएं नियमित टीकाकरण, कोल्ड च...