नई दिल्ली, मार्च 19 -- मोबिक्विक की कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में इंट्रा-डे में 19 पर्सेंट के उछाल के साथ 355 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 20 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली थी। दो दिन में आई जबरदस्त रैली के साथ ही मोबिक्विक के शेयर अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 54 पर्सेंट उछल गए हैं। मोबिक्विक के शेयर सोमवार 17 मार्च 2025 को 52 हफ्ते के निचले स्तर 231.05 रुपये पर पहुंच गए थे। खत्म हुआ है तीन महीने का लॉक-इन पीरियडमोबिक्विक की पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर स्टॉक मार्केट में अपनी लिस्टिंग के बाद से सोमवार 17 मार्च को सबसे ज्यादा टूटे। कंपनी के शेयरों का तीन महीने का लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हुआ है और इसी दिन मोबिक्विक के शेयर करीब 15 पर्सेंट लुढ...