नई दिल्ली, मई 1 -- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मोबीक्विक की प्रमुख सहायक कंपनी, जाक ई-पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (ZaakPay), को "ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर" के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी RBI ने पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम एक्ट, 2007 के तहत दी है, जिससे जाकपे अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए व्यापारियों के पेमेंट को प्रोसेस कर सकेगा। मोबीक्विक ने बुधवार को शेयर बाजार में दाखिल एक दस्तावेज में बताया कि यह मंजूरी उन्हें डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करेगी। जाकपे उन कई फिनटेक कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्हें हाल में RBI की यह अनुमति मिली है। इस घोषणा से पहले, मोबीक्विक सिस्टम्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर पिछले दिन के मुकाबले Rs.7.70 गिरकर Rs.252.45 पर बंद हुए, जो 2.96% की गिरावट है। कं...