फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- नूंह। जिले में मोबिक्विक ऐप के जरिए साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत 1930 नंबर या नजदीकी थाने में संपर्क करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाल के दिनों में मोबिक्विक ऐप के नाम से सोशल मीडिया पर झूठे वादे और लालच भरे संदेश फैलाए जा रहे हैं। पुलिस की साइबर टीम इन पर लगातार नजर रख रही है और कंपनी अधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई की जा रही है। आमजन से कहा गया है कि ऑनलाइन भुगतान करते समय सावधानी बरतें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी सामने आने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस का कहना है कि सतर्क रहकर ही साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

हिंदी...