धनबाद, मई 12 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोड़ा हाड़ी पट्टी में रविवार की दोपहर मोबाईल विवाद को लेकर अनिकेत कुमार ने अपने ही दोस्त राहूल कुमार को चाकूमार कर घायल कर दिया। घायल युवक ने जोड़ापोखर पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर पीड़ित युवक राहुल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को अनिकेत उसका मोबाइल ले लिया था। अनिकेत से मोबाइल मांगने पर लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसी क्रम में अनिकेत ने उसपर चाकू से वार कर दिया। चाकु उसके पीठ के कंधे पर लगा। जिससे वह घायल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...