आदित्यपुर, अक्टूबर 13 -- आदित्यपुर। चूना भट्टा बस्ती, आदित्यपुर के पास से एक महिला से मोबाईल फोन की छीनतई करने के बाद भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा तथा उसकी जमकर धुनाई की तथा उसे बिजली के खंभे में बांध दिया। बाद में पकड़े गए युवक को आदित्यपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के समय महिला ऑटो पर सवार होकर जमशेदपुर से आदित्यपुर_01 के मार्ग संख्या_21 स्थित अपने घर की ओर आ रही थी। जैसे हीं ऑटो महिला के घर के पास रुका, तभी उक्त युवक महिला का मोबाइल फोन छीनकर वहां से भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर एक डिलीवरी बॉय और स्थानीय लोगों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक मुस्लिम बस्ती का रहने वाला बताया जाता है। वहीं, पुलिस टीम के द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...