पलामू, मार्च 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के सद्दीक मंजिल चौक के समीप स्थित फल व मोबाईल फोन की दुकान से गुरुवार की रात में चोरों ने हजारों रुपये नगद सहित मोबाईल फोन चुरा लिया। दुकानों की छत का शेड हटाकर अंदर प्रवेश कर चोरों ने 80 हजार रुपए नगद सहित 10 कीपैड मोबाईल पर हाथ साफ किया। इस संबंध में मोबाईल फोन दुकान के संचालक रितेश कुमार एवं फल दुकान संचालक मोतीलाल मल्हा ने शहर थाना में आवेदन दिया है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। रितेश ने बताया कि गुरुवार की रात में दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह सात बजे दुकान खोलने पर देखा कि छत का करकट हटाकर काउंटर में रखे 60 हजार रूपये नगद सहित 10 कीपैड मोबाईल फोन गायब है। जबकि चोरों ने का...