चतरा, अक्टूबर 13 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में इन दिनों फिर से चोरों का आतंक कायम होने लगा है। बीते शनिवार की मध्यरात्रि थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी निर्मल टेलिकॉम नामक मोबाईल दुकान से अज्ञात चोरो ने दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में रखें महंगे मोबाइलों के साथ काउंटर में रखें एक लाख रुपए नगद की चोरी कर ली है। उक्त मामले को लेकर दुकान संचालक निर्मल कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर दिए गए आवेदन में पीड़ित निर्मल ने बताया है कि वह हर रोज की भांति शनिवार की रात्रि भी अपने दुकान को बंद कर घर में सो गया था जहां से सुबह उठने पर दुकान का दरवाजा खुल पाया। जिसके बाद दुकान के भीतर जाकर देखने पर दुकान में रखें सैमसैंग कंपनी का फोल्ड 7 व दो आईफोन 16 सहित काउंटर में रखें नकदी को चोरी ...