सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। ठेठईटांगर प्रखंड के कोनपाला पंचायत में लगाया गया बीएसएनएल टावर हाथी का दांत साबित हो रहा है। पूर्व उप मुखिया सह समाजसेवी दीपक लकड़ा ने बीएसएनएल टावर को शुरु कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रेंगारिह क्षेत्र के लोगों को बदहाल नेटवर्क से निजात दिलाने के लिए मोबाईल टावर तो लगाया गया है, लेकिन इसका अब तक चालू नहीं होना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि टावर निर्माण के नाम पर आम जनता के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। दीपक ने कहा कि रेंगारिह क्षेत्र में बदहाल नेटवर्क होने के बावजूद मोबाईल टावर शुरु नहीं किया गया। इससे लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क नहीं रहने से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। युवा नौकरी हेतु ऑनलाईन फॉर्म भरने में असमर्थ हैं। युवाओं को डिजिटल सेव...