सिमडेगा, सितम्बर 11 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी स्कूल में कक्षा 11 वीं की छात्र-छात्राओं ने समाज में मोबाइल फोन की आदत संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया। कहा गया कि आज कल के बच्चे और युवा दोनों वर्ग मोबाइल से ज्यादा प्रभावित हो रहे है। प्रार्थना सभा में सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने इस नाट्य प्रस्तुति को देखा और इससे होने वाले दुष्प्रभाव को साझा किया। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने भी इस नाटक प्रस्तुति को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करते हुए कहा कि साइंस के लिए जो कथन पहले कहा जाता था वह कथन आज मोबाइल पर उपयुक्त बैठता है। वह कथन है मोबाइल इज ए बैड मास्टर बट ए गुड सर्वेंट। प्राचार्य ने कहा कि मोबाईल आवश्यकता हो सकती है लेकिन आदत नहीं और छात्र जीवन में तो मोबाईल के लत से बचना बेहद जरुरी है। उन्होंने सभी छात्रों एवं अभिभावकों से कम से कम मोबाईल क...