रांची, नवम्बर 11 -- राजधानी रांची में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति के दो बैंक खातों से कुल 25 लाख की अवैध निकासी कर ली गई। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मोरहाबादी के रहने वाले प्रताप परुई ने बताया कि 24 अक्तूबर को उन्हें व्हाट्सऐप कॉल से एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जिसने खुद को एक्सिस बैंक अधिकारी बताया। वीडियो कॉल के दौरान वह व्यक्ति बैंक शाखा जैसे दिखने वाले कार्यालय में मौजूद दिखाई दिया, जिससे पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया। पीड़ित के अनुसार, कॉल के कुछ समय बाद उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया और धोखेबाज ने उनके नाम से एक्सिस बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया। 1. 24 अक्तूबर को पीड़ित प्रताप परुई को व्हाट्सऐप कॉल से एक व्यक्ति ने संपर्क क...