गढ़वा, मई 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत चपरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि 6 मई को शाम 4 बजे में उन्होंने गलती से किसी अन्य व्यक्ति के फोन पे नंबर पर एक हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद उन्होंने पैसे वापस पाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा में संपर्क किया। वहां स्टाफ ने उन्हें फोन पे कस्टमर केयर से बात करने की सलाह दी। उसके बाद जितेंद्र ने कस्टमर केयर नंबर 8658480247 पर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा। कुछ समय बाद शाम को उन्हें एक अन्य नंबर 8649877239 से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को फोन पे प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वह एक लिंक भेज रहा है जिसे क्लिक करने पर पैसे वापस मिल जाएंगे। पीड़ित ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया उनका मोबाइल ...