प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। साइबर शातिरों ने मोबाइल हैककर दो लोगों के खाते से 7.19 लाख रुपये निकाल लिया। साइबर थाने में दोनों मामले दर्ज किए गए हैं। लीलापुर के भागीपुर कमौरा निवासी सूर्यमणि मिश्र का मोबाइल नंबर उनकी मां गीता देवी के बैंक खाते में जुड़ा है। सूर्यमणि मिश्र के अनुसार 30 नवंबर को उनका मोबाइल हैक हो गया। दो दिन के अंदर उनकी मां के बैंक खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए गए। उनकी मां बैंक में रुपये निकालने गईं तो उन्हें जानकारी हुई। इसी प्रकार कंधई के गोगलापुर निवासी गौरव वर्मा ने मोबाइल पर आया एक लिंक क्लिक कर दिया तो उसका फोन हैक हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि उसके खाते से 17 बार में 5,19,998 रुपये निकाल लिए गए हैं। दोनों मामले में साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...