मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सदर थाना के सहजानंद कॉलोनी निवासी पंकज कुमार के मोबाइल को हैक कर उसके बैंक खाते से 47,250 रुपये उड़ा लिए गए। इसको लेकर उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि हरिद्वार स्थित एक वेलनेस सेंटर में ऑनलाइन रूम बुक कराया था। फिशिंग वेबसाइट के कारण साइबर शातिरों ने मोबाइल हैक कर लिया और खाते से रुपये की अवैध ढंग से निकासी कर ली। सदर थाने की दारोगा शालू कुमारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...