बदायूं, जुलाई 23 -- सदर कोतवाली के श्रीराम नगर कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी सौरभ ग्रोवर के साथ साइबर ठगी की बड़ी वारदात हो गई। अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर उनके दो बैंक खातों से कुल 8 लाख 57 हजार रुपये निकाल लिए। घटना के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सौरभ ग्रोवर ने बताया कि उनका खाता इंडसइंड बैंक में है। उनके खाते से 57 हजार रुपये और दूसरे खाते नंबर से आठ लाख रुपये किसी ने मोबाइल हैक कर निकाल लिए। यह पूरी घटना छह जून 2025 की है। पैसे कटने का मैसेज आते ही उन्होंने फौरन एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की। सौरभ ने बताया कि ठगी के बाद से उनका पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने कहा कि बिना किसी ओटीपी या सहमति के इतनी बड़ी रकम निकल जाना गंभीर लापरवाही...