लखनऊ, फरवरी 16 -- साइबर क्राइम थाने में मण्डी समिति के रिटायर इंस्पेक्टर ने मोबाइल हैक कर खाते से करीब 16 लाख 60 हजार रुपये निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन किए थे। यह बात पासबुक अपडेट कराने पर पता चला। उधर, साइबर क्राइम थाने में युवक ने वर्क फ्राम होम का झांसा देकर साढ़े सात लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। दोस्त ने बनाई थी यूपीआई आईडी चिनहट यमुना विहार कॉलोनी निवासी श्याम सुन्दर यादव मण्डी समिति से रिटायर हुए हैं। 11 जनवरी को परिचित आशीष कंधारी से मुलाकात हुई। इस दौरान आशीष ने श्याम सुन्दर का मोबाइल लेकर उसमें यूपीआई आईडी बना दी। फिर एक रुपये का ट्रांजेक्शन करके दिखाया। मोबाइल में रुपये कटने का मैसेज भी आया। श्याम सुन्दर के मुताबिक दोस्त के जरिए ही उन्होंने पहली बार आईडी का इस्तेमाल किया थ...