बागपत, सितम्बर 7 -- शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल को हैक कर साइबर ठगों ने 98 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर बागपत कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी पंकज गुलयानी ने बताया कि उसका शहर के कैनरा बैंक में बचत खाता है। गत एक सितंबर की दोपहर करीब सवा एक बजे उसके मोबाइल नंबर पर अलग-अलग 10 ट्रांजेक्शन के मैसेज आए। अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से 98,000 रुपये निकाल लिए। बताया कि उसके व्हाटसअप नम्बर पर ओटीपी के मैसेज तो आए, लेकिन उसने ओटीपी नंबर किसी को नहीं बताया। इसके बावजूद उसके खाते से रुपये निकाल लिए गए। उसने तुरंत ही बैंक अधिकारियों के साथ टोल फ्री नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद उसके बैंक खाते से नकदी की निकासी पर रोक लगा दी गई। कोतवाली...