नोएडा, मई 4 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक सप्ताह पहले कंपनीकर्मी का मोबाइल फोन हैक कर 1.82 लाख रुपये की खरीदारी कर ली। ठगी की रकम से पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सामान मंगाया गया। बैंक से सूचना मिलने पर पीड़ित ने फेज-2 थाने में केस दर्ज कराया। सेक्टर-49 में रहने वाले बलदेव राज पंत ने पुलिस को बताया कि वह एक सेल्स कंपनी में काम करते हैं। उनके पास एसबीआई और एक्सिस बैंक के चार क्रेडिट कार्ड हैं। उन्होंने कार्ड को फ्लिपकार्ट अकाउंट में सेव किया हुआ है। वह 27 अप्रैल को बस में कहीं जा रहे थे। उनके मोबाइल पर बैंक स्टाफ का फोन आया। बैंककर्मी ने लगातार ट्रांजेक्शन होने के बारे में जानकारी दी और धोखाधड़ी होने की आशंका जताई। बलदेव ने अपना मोबाइल और ई-मेल देखा तो दूसरे नंबर पर छह मैसेज पड़े थे। ठगों ने एसबीआई के दो कार्ड से 45 हजार और 50 ...