रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- नानकमत्ता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते से छह लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानकमत्ता के गुरुदास विश्वास पुत्र असीम विश्वास ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 25 अक्तूबर को अज्ञात ने उनके मोबाइल हैक कर छह लाख रुपये अनधिकृत ट्रांजेक्शन कर लिया। सभी एसएमएस एक अज्ञात मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड किए जाते रहे। आरोपी ने उसके नेटबैंकिंग खाते में लॉगिन कर उसका पासवर्ड भी बदल दिया। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...