गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादनगर। आरएसएस कार्यकर्ता का मोबाइल हैक करके खाते से 85 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर की बृजविहार कॉलोनी निवासी शेखर आरएसएस कार्यकर्ता हैं। शेखर ने बताया कि 13 दिसंबर को वह संगठन के काम से लोनी गए थे। इसी बीच साइबर ठगों ने मेरा मोबाइल हैक करके खाते से दो बार 85 हजार रुपये निकाल लिए। दो दिन बाद जब एक भुगतान करने के लिए यूपीआई का प्रयोग किया तो इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...