रांची, नवम्बर 13 -- रांची। चुटिया कृष्णापुरी के रहने वाले संदीप से साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैककर उनके क्रेडिट कार्ड से 2.24 लाख रुपए का मोबाइल की खरीदारी कर ली। घटना चार नंबर की है। संदीप ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। संदीप ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर को उनका मोबाइल अचानक हैक हो गया। कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से राशि की निकासी होने लगी। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज से हुआ। पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने दो आईफोन की खरीदारी की है। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...