कौशाम्बी, जुलाई 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। लोंहदा गांव में किसी जनप्रतिनिधि व किसी संगठन के प्रतिनिधि के जाने के डीएम की रोक के आदेश के बावजूद रविवार को आप प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव वहां पहुंच गई। लेहदरी पुल पर ही सभी को रोका जा रहा था। पुलिस का पूरा फोकस चंद्रशेखर आजाद रावण को रोकने पर था। इसी बीच आप प्रदेश अध्यक्ष वहां से निकल गईं। इस बीच वह अपना मोबाइल स्विच ऑफ की थीं जिसकी वजह से पुलिस उनका लोकेशन ही नहीं ट्रेस कर सकी और पुलिस की सारी चौकसी धरी की धरी रह गई। वह खेतों के रास्ते लोंहदा गांव तक पहुंची थीं। जहां पर पुलिस अफसरों से उनकी मुलाकात हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...