सीतापुर, जनवरी 11 -- महमूदाबाद/ बिसवां, संवाददाता। सदरपुर रंडा लच्छीपुर के लवुकश यादव (27) की तलाश में एसओजी और पुलिस की दो टीमें दिल्ली रवाना हुई है। जिस नंबर से लापता युवक ने वीडियो भेजा था वह स्विच ऑफ जा रहा है। शनिवार को वीडियो भेज उसने बचा लेने की गुहार लगाई थी। काफी प्रसाय के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस टीम युवक की तलाश कर रही है। सदरपुर के रंडा लच्छीपुर निवासी प्रेमचंद ने आठ जनवरी को बेटे लवकुश यादव (27) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्रेमचंद के मुताबिक लवकुश सात जनवरी की शाम करीब दो बजे खेत देखने गया था उसके बाद वह लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। लवकुश के मोबाइल नंबर से भतीजे के वाट्सएप पर एक वीडियो आया। वीडियो में लवकुश रोते हुए बचा लेने की गुहार लगा रहा है। एक अन्य युवक को बंधक बनाने की बात...