हरिद्वार, अगस्त 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने मोबाइल झपट कर भाग रहे आरोपी को धर दबोचा। आरोपी प्लेटफार्म पर यात्री का फोन छीनकर भाग रहा था, तभी यात्रियों ने शोर मचाकर पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर उसे दबोच लिया। भीड़ ने उसकी पिटाई कर जीआरपी के हवाले कर दिया। रोशनाबाद में मस्जिद के पास रह रहे इदरीश सोमवार रात को अपनी बहन को जनता एक्सप्रेस में बैठाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे थे। आरोप है कि उनकी बहन जनरल डिब्बे में चढ़ रही थी। उसी दौरान एक युवक झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लेकर भागने लगा। इदरीश के शोर मचाने पर आसपास के यात्री सक्रिय हुए और आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...