कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाने पर मोबाइल छिनैती के अलग-अलग तिथियों में कुल चार मुकदमे दर्ज किए गए। एसपी राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करने के लिए थानेदार को जरूरी दिशा-निर्देश दिए थे। सोमवार को पुलिस ने पॉवर हाउस बहलेपुर के समीप से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विपिन उर्फ ननका पुत्र ओमप्रकाश व सुनील पुत्र शिव प्रसाद निवासी मंदर थाना पूरामुफ्ती के रूप में हुई है। इनका एक साथी घेराबंदी के दौरान फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए स्नेचरों का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...