हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में मोबाइल छीनने की घटना का खुलासा कर पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से छीना गया सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के मुताबिक बीते 11 नवंबर वादी अंकुर शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी पूर्वी नाथ नगर, कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि अशोक टॉकीज के सामने दो अज्ञात युवकों ने उनसे हाथापाई कर मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चौधरी चरण सिंह घाट के पास से दो अनुज कुमार और हर्षित सैनी निवासीगण राज विहार फेस टू कनखल को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...