बदायूं, मई 9 -- कोतवाली व कस्बा दातागंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के में बताया पांच मई की रात मोहल्ले के रिंकू उर्फ रचित, इन्द्रपाल उर्फ सिंकू, प्रिंस, विनय सिंह और कमल सिंह एकराय होकर उनके घर में घुस आए और मोबाइल स्टेटस को लेकर गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने प्रार्थी के बेटों के साथ मारपीट की। बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई, जबकि पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप है। मोहल्लेवालों के बीच-बचाव पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना में एक बेटे को गंभीर चोटें और अन्य परिजनों को गुम चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...