शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- - बच्चे को पीटने से नाराज पिता ने किया हमला, मौके पर मौत, आरोपी फरार मदनापुर, संवाददाता। थाना मदनापुर क्षेत्र के प्रतापपुर गहवरा गांव में रविवार शाम मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। मोबाइल की स्क्रीन टूटने के बाद हुए झगड़े में 22 वर्षीय युवक को एक व्यक्ति ने लात-घूंसे और पटक-पटक कर इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव प्रतापपुर गहवरा निवासी अरविंद कुमार कश्यप (22) पुत्र दृगपाल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर मेन रोड पर खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान गांव निवासी सरवन कुमार का 10 वर्षीय बेटा एस वहां पहुंचा और अरविंद का मोबाइल देखने लगा। अरविंद ने मोबाइल देने ...