सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर जैन बाग स्थित प्राचीन जैन मंदिर में अनंतानंत सिद्ध परमेष्ठियो की महाआराधना श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का शुभारंभ प्रातकाल की मंगल बेला में ध्वजारोहण से हुआ। परम पूज्य आचार्य श्री विमर्श सागर महाराज ने कहा आज मनुष्य को जिस वस्तु की महिमा आती है, वह उसे प्राप्त करके छोड़ना नहीं चाहता। आज का मानव मोबाइल में इतना व्यस्त हो गया है कि वह एक घंटा भी मोबाइल छोड़ना नहीं चाहता। मोबाइल से सांसारिक कार्य सुलभ हो सकते हैं। बृहस्पतिवार को ध्वजारोहण चौधरी अनुज द्वारा किया। तत्पश्चात घट यात्रा, मंडप शुद्धि और अन्य मांगलिक क्रियाएं हुई। महामंडल विधान की सभी क्रियाएं सौधर्म इंद्र के रूप मे विनय-कविता जैन, राजा श्रीपाल-मैना सुंदरी, रवि-सीमा जैन, प्रवीण जैन-गीता जैन, महायज्ञ नरेंद्र जैन-उषा जैन पात्रों द्वारा मंत्रोच्चार और व...