अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित तालसपुर के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। वह बाइक खड़ी कर मोबाइल से लोकेशन भेज रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से जिला बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दबका निवासी अनिल कुमार (48) पुत्र स्व.रवि रिटायर्ड फौजी थे। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। वर्तमान में रेलवे में नौकरी कर रहे थे। मैलरोज बाईपास पर मकान बनाकर परिवार संग रह रहे थे। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह डयूटी से घर लौट रहे थे। दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित तालसपुर के पास वह बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर मोबाइल से ग्रुप में लोकेशन डाल रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो...