बदायूं, अक्टूबर 22 -- उघैती, संवाददाता। उघैती थाना क्षेत्र के चाचीपुर गांव में दो लड़कों के साथ मारपीट और धमकी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। गांव के रहने वाले मुनेश पुत्र सूवेदार सिंह ने थाना में तहरीर दी कि 16 अक्तूबर की शाम लगभग सात बजे गांव के ही रजीत पुत्र मुकटपाल अपने साथियों अनुराग पुत्र चंद्रभान, शोरभ पुत्र रतीभान और दीपांकर पुत्र कुमरपाल जाटव के साथ उनके बेटे को पीटना शुरू कर दिया। मुनेश ने बातया कि रंजीत अपने मोबाइल में गांव के एक व्यक्ति की बेटी का फोटो दिखा रहा था। जब लड़के ने फोटो डिलीट करने को कहा, तो रजीत और उसके साथी लाठी-डंडों से हमला करने लगे। इस दौरान सत्यम पुत्र मनोज बचाने आए, लेकिन उन्हें भी पीटा गया। दोनों लड़कों के शरीर पर गंभीर चोटें आईं, और एक की आंख में गंभीर चोट पहुंची। घटना के द...