लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। ठाकुरगंज कोतवाली में महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित लंबे वक्त से पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर आरोपित मोबाइल पर मैसेज भेज कर तीन तलाक दे दिया। दुबग्गा निवासी महिला का निकाह आईआईएम रोड निवासी मो. तौहीद से हुआ था। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति के साथ सास, ननद और अन्य रिश्तेदार ने कई बार मारपीट की। महिला के मुताबिक पति विदेश में काम करता है। सास और ननद के भड़काने पर तौहीद ने पत्नी को मैसेज भेज कर तीन तलाक दिया। इसके बाद पीड़िता को मायके जाने को विवश किया गया। वहीं, महिला के तीन बच्चे ससुराल में ही है। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...