प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 12 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। रात में मोबाइल से बात करते समय युवक जीने से छत पर गया। छत पर बात करते हुए वह छत से नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने से घायल युवक को परिजन ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालगंज कोतवाली के चिरौंजी का पुरवा (बटौली) निवासी राममूरत सरोज का 18 वर्षीय बेटा राज सरोज गुरुवार शाम करीब आठ बजे मोबाइल से बात करते हुए छत पर चढ़ गया। छत पर बात कर रहा था कि वह किनारे की तरफ गया और नीचे गिर गया। नीचे गिरने से घायल युवक को परिजन लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। परिजनों ने पोस्टमार्टम पर सहमति नहीं जताई तो पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने शव का...