गढ़वा, अगस्त 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार युवा प्रकोष्ठ के निर्देशन में जिला स्तरीय एक दिवसीय युवा सुपर 100 कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम संजय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनावग्रस्त है। ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम अपने स्वास्थ्य और आत्म-विकास पर ध्यान दें। अगर हम खुद स्वस्थ और मजबूत रहेंगे तभी अपने परिवार, समाज और कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाएंगे। उन्होंने युवाओं को मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने युवाओं को सुविधाएं तो दी हैं, लेकिन इसके कारण उनका कीमती समय और ऊर्जा बर्बाद हो रही ...