बरेली, जनवरी 11 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की स्नातक-परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान बीबीए की एक छात्रा मोबाइल से नकल करते पकड़ी गई। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने छात्रा को यूएफएम करते हुए विश्वविद्यालय को सूचना दी है। बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय का आंतरिक सचल दल तीनों पाली में क्रियाशील रहा। स्नातक में बीबीए प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा कपड़ों में छिपाकर मोबाइल परीक्षा कक्ष तक ले गई। आंतरिक सचल दल ने छात्रा के पास मोबाइल बरामद किया। मोबाइल की जांच करने पर उसमें 70 पेज की एक पीडीएफ में कई प्रश्न व उत्तर वह लिखकर ले गई थी, जिससे वह नकल करने की कोशिश करने में लगी थी। ...