हाजीपुर, अगस्त 9 -- लालगंज, संवाद सूत्र। मोबाइल फोन से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धमकी दिए जाने एवं गाली गलौज करने पर महिला ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली निवासी पुष्पा कुमारी ने लालगंज थाना पर आवेदन देते हुए बताई की उसकी शादी जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी कुंदन कुमार के साथ हुई। लेकिन वर्तमान में वह अपने माता-पिता के घर पर रहती है, जिसे 01 अगस्त को अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर गाली गलौज किया गया और जान मारने की धमकी दी गई। उसने दिए गए आवेदन में बताई हैं कि वह तत्काल नंबर को ब्लॉक कर दी है। लेकिन उसे आशंका है कि उसके साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित हो सकती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...